हरिद्वार। तीर्थ पुरोहित कर्मकांड शिक्षा समिति द्वारा भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती तिथि पद्धति के अनुसार आज पौष कृष्ण अष्टमी को कुशावर्त घाट में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पं. हरिओम जयवाल के आचार्यत्व में सर्वप्रथम माँ गंगा का पूजन कर महामना मालवीय जी के चित्र पर माल्यर्पण करते हुए उन्हे भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इस अवसर पर मालवीय जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए पंचायती धड़ा फिराहेडियांन के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय जी ने स्वतंत्रता संगाम सेनानी होने के साथ साथ सनातन धर्म व शिक्षा के क्षेत्र मे भी अपना अमूल्य योगदान दिया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय जी के अथक प्रयासों की ही देन है।
भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय जी को वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्री शिव कुमार बेगमपुरिये ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि देने वालों में शिवम अंगारसोढिये, शिवांश शर्मा, सुबोध मिश्रा, संजय वशिष्ठ, मनीष सीखोला, मनीष झा, विवेक ख्याली के, विनय खेवड़िया, कृष्णा वशिष्ठ, वासु पाराशर, धीरज भट्ट, राजा बलि के, कमल पटुवर, कमल शर्मा आदि उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस