हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान मे तीर्थ पुरोहित पं. सचिन दलाल सुधांशु दलाल के निज निवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को श्री कृष्ण रुकमणी विवाह उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कथा पंडाल में मौजूद सैकड़ों भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण और रुकमणी के ऊपर सुगंधित पुष्पों की वर्षा करते हुए भक्ति संगीत गीतों की धुनो पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर व्यास पीठ पर सुशोभित कथावाचक पं अवधेश मिश्र ने अपनी मधुर वाणी से उद्धव गोपी संवाद एवं भगवान श्री कृष्ण की दिव्य महारास लीला का अद्भुत प्रसंग सुनाते हुए कथा में मौजूद सैकड़ों भक्तों को भागवत कथा की अमृत वर्षा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि महारास लीला में भगवान श्री कृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा एवं परमात्मा का मिलन हुआ। समारोह में कथा के आयोजक यजमान पंडित सचिन दलाल, सुधांशु दलाल, माता मिथिलेश, रितु एवं मीनू, श्रेय, कनन, अक्षरा एवं मेघा शिवपुरी परिवार के सदस्यों की ओर से भगवान श्री कृष्ण की भव्य आरती की गई। इस अवसर पर पंडित विभोर कौशिक, पं विकास सोहले, पं श्रीराम सरदार, कमल दलाल, श्वेत कात दलाल, पंकज दलाल, विनीत दलाल, अश्वनी दलाल, मुकेश दलाल, प्रशांत मिश्रा, सौरभ शिवपुरी, राजेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, सुनील मिश्र, रजत मिश्रा, विकास शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा
परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्याम सुंदर दास महाराज के पावन सानिध्य में लगाए गए बालाजी के दरबार में भक्तों ने लिया आशीर्वाद
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर बंद होंगे