January 15, 2026

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने 20 दारोगाओं के कार्यस्थल बदले

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में एसएसपी अजय सिंह ने 10 चौकियों के प्रभारियों को बदलते हुए 20 दारोगाओं के कार्यस्थल बदले हैं। जिनमें अशोक रावत को रुड़की की सोत बी चौकी से हटाते हुए भिक्कमपुर चौकी दी है। भिक्कमपुर चौकी पर तैनात मनोज मंमगाई को सोत बी रुड़की चौकी भेजा है। सतेंद्र बुटोला को अमानतगढ़ चौकी से भगवानपुर एसएसआई नियुक्त किया है।

थाना पथरी में तैनात देवेंद्र तोमर को जगजीतपुर पुलिस चौकी नियुक्त किया है, तो खेमेंद्र गंगवार को खड़खड़ी पुलिस चौकी भेजा है। बिजेंद्र कुंमाई को खड़खड़ी चौकी से हटाकर मायापुर चौकी पर तैनात किया है। कोतवाली ज्वालापुर में तैनात एसआई रविंद्र सिंह को कालीनदी पुलिस चौकी दी है। काली नदी चौकी पर तैनात जयवीर रावत को ज्वालापुर कोतवाली भेजा है। भगवानपुर थाने में तैनात नवीन चौहान को नारसन चौकी व नारसन चौकी के प्रभारी यशवीर नेगी को थाना भगवानपुर भेजा है।

पुलिस कार्यालय से अशोक सिरसवाल को प्रभारी चौकी बहादराबाद भेजा है। प्रदीप राठौर को धनौरी पुलिस चौकी पर तैनात किया है। धनौरी चौकी के प्रभारी नरेश गंगवार को कोतवाली गंगनहर भेजा है। थाना खानपुर से विकास रावत को थाना सिडकुल भेजा है। पुलिस लाइन से अजय रमन को कोतवाली मंगलौर, गगन मैठाणी को सप्तऋषि पुलिस चौकी भेजा गया है। सप्तऋषिं से प्रकाश चंद को कोतवाली रुड़की भेजा है। मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल को कोतवाली ज्वालापुर भेजा है। पुलिस लाइन से सुरेश कुमार को मंगलौर, ठाकुर सिंह रावत को ज्वालापुर कोतवाली भेजा है।