हरिद्वार। कनखल पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड के मुताबिक मोनू ठाकुर पुत्र नरेश कुमार निवासी 15 विष्णु गार्डन कनखल थाना कनखल में पुलिस को शिकायत देकर देकर बताया कि उसकी बाइक बुलट संख्या यूके 08 एवी 1359 को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी कृष्णा भारद्वाज पुत्र विजय भारद्वाज निवासी निकुंज विहार लाल मन्दिर ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर को खोखरा तिराहा जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया। जबकि बुलेट बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य मोटर साइकिल स्पलेण्डर को लक्सर क्षेत्र से चोरी करना बताया। अभियुक्त की निशादेही पर उक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस को बैरागी कैम्प को जाने वाले रास्ते पर झाडियों से बरामद किया गया। दोनों मोटर साइकिलों की बरामदगी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश राठौर, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, धनराम शर्मा, सत्येंद्र रावत, सुनील राणा, बृजमोहन, बलवंत सिंह अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।
More Stories
केंद्रीय टीम सोमवार को आएगी, तैयारियां पूरी सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा- वास्तविक क्षति के लिए जल्द होगा पीडीएनए
त्यूणी महाविद्यालय में रीडिंग रूम; डीएम ने किया छात्रों का सपना साकार
जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मा0 मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन