हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी 26 जनवरी एवं वंसत पंचमी के उपलक्ष्य में झण्डारोहण एवं देवी सरस्वती जी की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर संस्थान की और से अंकुश ओहरी, डाॅ0 जयलक्ष्मी, निदेशक ने झण्डा रोहण किया एवं वीरेन्द्र नाथ राय ने 26 जनवरी के महत्व को बताया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने बताया कि वंसत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इस लिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है और इस दिन को लक्ष्मी जी का जन्म दिन भी माना जाता है।
उन्होंने बताया कि वंसत पंचमी पर वाणी की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा और प्रार्थना का बहुत महत्व है । इस अवसर पर डीन डाॅ0 राहुल कुमार, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, दीप्ति चैहान, अभिलाषा, पंकज चैधरी, उमेश कुमार, अनुराग राय, ़ऋतिका कौशिक, कीर्ति चुग, मितांशी, वर्षा वर्मा, धरणी धर वाग्ले, विजय चैहान, विकास कुमार, प्रंशात कुमार, ज्योति राजूपत, आदि उपस्थित रहें।
More Stories
त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सचिव गृह ने ली बैठक, देहरादून में विशेष प्रबंध के निर्देश
मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन
गुरुकुल कांगड़ी में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ