हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, भगवानपुर विधायक सुश्री ममता राकेश, ज्वालापुर विधायक श्री रवि बहादुर, झबरेड़ा विधायक श्री वीरेन्द्र जाती, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्टेªट भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान,एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एमएनए रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण/अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मा0 विधायकों एवं जिलाधिकारी ने इस पावन अवसर पर सभी को अबीर-गुलाल लगाते हुये होली की बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि होली का पावन पर्व सभी भेदभाव भुलाते हुये एक-दूसरे से गले मिलने का दिन है।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया