हरिद्वार: नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती ने अवगत कराया है कि हरिद्वार में शहरी निकायों में अन्य पिछड़े वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में मा० अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव/अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा शहरी निकायों में अन्य पिछडे वर्ग के सर्वेक्षण कार्यवाही के प्रकरण में जनपद/विकास खण्ड स्तरीय पंचायतीराज एवं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श, ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ आगामी 10 अप्रैल,2023 को सी०सी०आर० मेला नियंत्रण भवन के सभागार में प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक नगर निगम, हरिद्वार, नगर पालिका परिषद, शिवालिकनगर एवं नगर पंचायत सुल्तानपुर-आदमपुर के अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में जनसुनवाई/बैठक आयोजित की गयी है।
More Stories
एचपीवी (HPV) और उससे होने वाली बीमारियों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार
देश के सभी जिलों में विशाल स्तर पर मनायी जाएगी 650वीं रविदास जयंती :सुरजीत कुमार