हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन गेम्स में छात्रा वर्ग में तेजस्वी, पोलिटैक्निक की प्रथम एवं साक्षी गुप्ता, एम0बी0ए0 की द्वितीय रही, छात्र वर्ग में शशांक यादव प्रथम एवं उज्जवल उप्रेती द्वितीय स्थान पर रहें, कैरम में शशांक प्रथम, प्रींस कुमार द्वितीय स्थान पर रहें, चैस में सूजल प्रथम तथा रोहित द्वितीय स्थान पर रहें, पुश-अप मंे अमन सैनी प्रथम तथा हिमांशु द्वितीय स्थान पर रहें। डिबेट में वरूण एवं कृशांग प्रथम एवं सिमरन तथा दिव्यांशी द्वितीय स्थान पर रहें। पोस्टर मेंकिंग में तनुज प्रथम तथा अंश धीमान द्वितीय रहंे तथा रंगोली में प्रिया यादव, अंशु भट्ट एवं प्रीति प्रथम रहंे।
विजयी खिलाड़ियों को संस्थान की डायरेक्ट डॉ0 जयलक्ष्मी एवं संस्थान के समस्त अध्यापकों जिनमें आशिष कुमार, दीप्ती चौहान, ऋतिका कौशिक, अभिलाषा चौहान, उमेश चंद्रा, आयुष धीमान, कीर्ती चुग, वर्षा वर्मा, प्रियंका अरोड़ा, उमिषा त्यागी, विकास यादव, प्रशांत कुमार, मिंताषी विश्नोई, विजय चौहान, वीरेन्द्र नाथ राय, अंजुम, देवेन्द्र सिंह रावत, ज्योति राजपूत, अनुराग गुप्ता, धरनीधर वाग्ले ने बधाई दी।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री