November 25, 2024

गंगा सेवा के लिए युवा तैयार: सत्यदेव

हरिद्वार।नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के गंगा ग्राम वालावाली एवं कलसिया के गंगादूतों के साथ वैठक का आयोजन किया गया | इस दौरान सत्यदेव आर्य ने कहा की भारत में सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है यदि सभी युवा जागरूक होकर सशक्त विचारों के साथ एक जुट होकर बुनियादी मुद्दों एवम जरूरतों पर कार्य करें तो निश्चित रूप से भारत की तस्वीर पूरे विश्व मे सबसे अलग होगी। उसी परिपेक्ष्य में ग्रामीण युवाओं के बीच जाकर गंगा स्वच्छता को लेकर आगामी जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की एवं ग्रामीण स्तर पर समस्त गंगा ग्रामों में नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु अधिक संख्या में युवाओं को जोड़कर जागरूकता अभियान चलाने हेतु चर्चा की | उन्होंने सभी युवाओं को बाजार जाते समय या दैनिक प्रयोग हेतु कपडे से बड़े थैलों का प्रयोग करने की अपेल की गयी एवं सभी को कुछ थैले भी वितरित किये गये | वैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान श्री मोनू सिंह सैनी जी ने ग्रामीण स्तर पर पौधारोपण, गंगा चौपाल, गंगा आरती, स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के आयोजनों हेतु पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर नेयुके हरिद्वार के जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ग्राम प्रधान श्री मोनू सैनी जी, युवा लीडर श्री सतीश कुमार जी, युवा मंडल अध्यक्ष मोहित कुमार एवं सागर सिंह सहित अन्य युवा उपस्थित रहे |