हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में पर्यावरण के संरक्षणार्थ पौंधारोपण किया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर पेड़-पौंधों के महत्व का उल्लेख करते हुये कहा कि पेड़-पौधों का असर जलवायु परिवर्तन व वर्षा पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि इधर कुछ समय से वर्षा का स्वरूप बदलने से यह देखने में आ रहा है कि बेमौसम सामान्य से अधिक या कम वर्षा होने से कृषि, वानिकी आदि अनेक आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है। इसलिये हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पेड़-पौंधे लगाने के साथ ही पौंधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखा जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्री राजीव शर्मा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, बड़ी संख्या में आपदा मित्र सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल