हरिद्वार। स्प्रिचुअल फाउंडेशन के चेयरमैन आईएस बंसल ने प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि शरीर की सकारात्मक ऊर्जा एवं पांचों तत्वों का उपयोग कर तमाम समस्याओं एवं बीमारियों का निदान किया जा सकता है। रविवार को ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में आयोजित किए जा रहे सर्वधर्म सम्मेलन के माध्यम से आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक तौर से प्रमाणिकता से इस तथ्य को रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वघर्म सम्मेलन में सभी धर्म समुदाय के लोग शामिल होंगे। शरीर की सकारात्मक ऊर्जा की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। शरीर की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करके हर प्रकार के वायरस, प्राकृतिक आपदा, समाज में हो रही आपराधिक घटनाओं को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। लोगों के कल्याण के लिए सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। डा.आईएस बंसल ने कहा कि सकरात्मक सोच रखनी चाहिए। शरीर पर नियंत्रण रखना जरूरी है। शरीर की बीमारियों को दूर भगाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा जरूरी है। नकारात्मक सोच को दूर भगाएं। प्रैसवार्ता में आदेश सैनी, विवेक थिरानिया, सचिन मोटला, कविता शिंदे, लोकेश सोलंकी, संदीप यादव, विकास, मनीराम, सोनी, सरिता, मुन्नी आदि मौजूद रहे।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान