November 25, 2024

चारधाम यात्रियों से भरी मैक्स गाड़ी.गंगा नदी मे गिरी, 3 की मौत, 5 घायल

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर गूलर के आगे मालाकुंठी पुल के पास चारधाम यात्रियों से भरी एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर गंगा नदी में समा गई। जिसमें उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। वहीं वाहन चालक सहित तीन लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से पत्थर आने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर लापता यात्रियों को खोज रहे हैं।

मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह और एसडीआरएफ ढालवाला के इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस चौकी ब्यासी को सूचना मिली की एक मैक्स गाड़ी जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी, ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर मालाकुंठी पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गंगा नदी में समा गई है। जिसके बाद थाना और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

 

रात का अंधेरा और बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई। बावजूद इसके टीम ने 5 घायलों बिजेंदर (46) पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश (22) पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार (27) पुत्र महेंद्र सिंह दोनों निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार (25) पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार और हरियाणवी (25) पत्नी रवि सिंह निवासी हैदराबाद को 108 सेवा से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया। घायलों ने उन्हें बताया कि मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। यह सभी लोग अलग-अगल स्थानों के हैं, और चारधाम यात्रा के बाद सोनप्रयाग से ऋषिकेश के लिए निकले थे। टीम को अन्य छह लोगों का पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ के डीप डाइविंग टीम के जवानों ने नदी में चलाए रेस्क्यू के बाद अपरान्ह 12 बजे तक रवि (35) पुत्र कोरमा राव निवासी बोधन राजन मंडलम विजयनगर आंध्र प्रदेश, सौरभ (25) पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुरा बिहार और अभिजीत (25) पुत्र देवकराम निवासी मौजपुर शाहदरा दिल्ली के शव बरामद कर लिए।

एसडीआरएफ इंचार्ज सजवाण ने बताया कि अभी भी वाहन चालक अंकित सिंह राणा पुत्र मंगल सिंह राणा निवासी ग्राम बड़ासू फाटा-उखीमठ रुद्रप्रयाग, अतुल पुत्र विनोद निवासी सरना जिला शिवपुरा बिहार और अक्षय पुत्र मनोज निवासी वरविद्या दर्शनी जिला शिवपुरा बिहार लापता चल रहे हैं। भारी बारिश और नदी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण सायं 5 बजे सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। सोमवार को फिर से अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर एसआई नीरज चौहान, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, किशोर कुमार, मातवर सिंह, नितेश, चंदन, मनमोहन, अमित, संतोष, मुकेश, मनोज, भूपेंद्र, विनय, रविंद्र शामिल रहे।