हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के रहमतपुर गांव में गली- महोल्लो में सब्जी बेचने वाला छोटे-छोटे तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी को बेल्डा निवासी शहजाद पुत्र काले जो सब्जी बेचने का काम करता है। वह उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है। महिला के पति और परिजनों द्वारा आस-पड़ोस मैं महिला को काफी ढूंढा जब महिला का कुछ पता नहीं चला महिला के पति ने पिरान कलियर थाने में पहुंचकर उस युवक के खिलाफ तहरीर दी आरोप है कि पीड़ित पति की पत्नी को बहला-फुसलाकर युवक भगा ले गया।
पति का कहना है कि घर में रखे सोने चांदी व कुछ रकम उसकी पत्नी साथ ले गई है। वही मामले में कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और मोबाइल नंबर की लोकेशन का भी पता किया जा रहा है
More Stories
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन
अपर सचिव ऊर्जा एवं माध्यमिक शिक्षा रंजना ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि