दिनांक । रुड़की में दस दिवसीय निशुल्क हेरिटेज टूर गाइड ट्रेनिंग का भव्य शुभारंभ के बाद ट्रेनिग की प्रथम क्लास का आयोजन हुआ।
उत्तराखंड में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों का चयन किया गया है, जहां पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड तैयार किए जा रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से हेरिटेज टूर की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि सैलानी यहां की धरोहर से भी परिचित हो सकें तथा इससे उन्हें नया अनुभव भी हासिल होगा। साथ ही उनकी सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से हेरिटेज टूर की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि सैलानी यहां की धरोहर से भी परिचित हो सकें तथा इससे उन्हें नया अनुभव भी हासिल होगा। साथ ही उनकी सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।
टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यूटीडीबी ने प्रदेश में ऐसे स्थल चयनित किए हैं, जहां की धरोहर पर्यटकों के लिए नए आकर्षण से कम नहीं होगी।
रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा और पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद ने इस ट्रेनिग का उदघाटन किया।
ट्रेनिंग के प्रथम दिन सिचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की के रजत जोशी ने रुड़की के पर्यटक स्थल एवं विरासत के बारे में बताया। साथ ही जर्मनी भाषा के विशेषज्ञ डॉ एस डी तिवारी ने बच्चों को व्यक्त्वि विकास , सामान्य अंग्रेजी एवं जर्मन भाषा का ज्ञान दिया।
इस ट्रेनिंग को समर्पित मीडिया सोसाइटी क्रियान्वन कर रही हैं।
ट्रेनिंग के प्रथम दिन सिचाई अनुसंधान संस्थान के अधिकारी, समर्पित मीडिया सोसाइटी के पंकज शर्मा , सीमा शर्मा मौजूद रहे।
More Stories
चमत्कारी है श्री अवधूत मंडल आश्रम में विराजमान बालरूप हनुमान: डॉ स्वामी संतोषानंद देव
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
ट्रेक्टर ट्रॉली से बच्चे की मृत्यु प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल गंभीर