May 26, 2025

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को सहायतार्थ हेतु 100 पैकेट प्रदान किये

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल को मंगलवार को कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद में पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय द्वारा जल भराव वाले क्षेत्रों के आपदा प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ राशन के 100 पैकेट प्रदान किये।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ उपलब्ध कराई गयी सामग्री के लिये पंजाब नेशनल बैंक की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर एलडीएम श्री संजय संत, मुख्य प्रबंधक श्री विकल वर्मा, उप प्रबंधक श्री प्रशांत मल्होत्रा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।