हरिद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की सुविधा हेतु आंगनवाड़ी केंद्रों में मेरी सहेली सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। जनपद में 1250 वेंडिंग मशीन प्राप्त हुई है। इस वेंडिंग मशीन से बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता रखने में बड़ी आसानी होगी। बालिकाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आसानी से पैड उपलब्ध होंगे। विभाग की ओर से 1250 वेंडिंग मशीन जनपद को प्राप्त हुई मशीन ऐसी जगह पर लगाई जाएंगी जहां पर छात्राओं/ बालिकाओं/ महिलाओं को आसानी से पैड उपलब्ध हो सके। वेंडिंग मशीन में ₹5 का सिक्का या टोकन डालने पर बालिकाओं को एक समय में 2 पैड उपलब्ध होंगे। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मशीन वितरण का शुभारंभ विकास भवन में श्री प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया गया मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पांच का सिक्का डालकर मशीन से दो सेनेटरी पैड निकालकर मशीन का संचालन किया गया उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत उपयोगी है। ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य को सही रखने के लिए सेनेटरी पैड बहुत सहयोगी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सेनेटरी पैड की क्वालिटी बहुत अच्छी है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी द्वारा कहा गया कि यह बालिकाओं के लिए बहुत आवश्यक चीज है ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी पैड बालिकाओं/महिलाओं को बेहद आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं। यह मशीनें किशोरी बालिकाओं को अच्छे और सस्ते पैड उपलब्ध करवाएंगे जिससे उनके स्वास्थ्य व स्वच्छता में सुधार होगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्षा शर्मा, सुपरवाइजर श्रीमती रागिनी जोशी व श्रीमती गीतिका आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रितेश, श्रीमती मेहरबानो व सुश्री गुलिस्ता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
देर शाम सीसीआर भवन में समीक्षा गोष्ठी आयोजित, जिलाधिकारी और एसएसपी ने की अध्यक्षता
Size तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता-SSP
बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया अभियोग पंजीकृत