November 24, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई मेरी माटी, मेरा देश अभियान के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे मंगलवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ’’मेरी माटी, मेरा देश’’अभियान के सफल क्रियान्वयन/सम्पादन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ के वृहद अभियान के अन्तर्गत पंचायत, विकासखण्ड तथा दिल्ली कर्तव्य पथ तक माटी यात्रा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होेने बताया कि ये कार्यक्रम आगामी 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 के मध्य में किये जायेंगे तथा बड़ी नगर पालिकाओं एवं निगमों में ये कार्यक्रम 16 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2023 तक की अवधि में आयोजित किये जायेंगे तथा कार्यक्रम का समापन समारोह नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आगामी 27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक राज्य से लाई गयी मिट्टी से विशेष वाटिका, जिसे अमृत वाटिका कहा जायेगा. का निर्माण किया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने ’’मेरी माटी, मेरा देश’’अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के किनारे, अमृत सरोवर न होने पर किसी अन्य जल निकाय पर अथवा दोनों के न होने पर पंचायत कार्यालय, स्कूल, खेल मैदान अथवा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान पर पांच गुणे तीन फीट के आकार की स्थानीय सामग्री और संसाधनों का प्रयोग करते हुये महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से एक स्मारक पट्टिका की स्थापना की जायेगी, जिस पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो, मा० प्रधानमंत्री का विजन-2047 का उद्धरण, स्थानीय वीरों के नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं दिनांक अनिवार्यतः लिखे जायेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में स्थानीय वीर उपलब्ध न हों, ऐसी पंचायतों में सामान्य समर्पण को स्मारक पट्टिका पर अंकित किया जायेगा।

श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने ’’मेरी माटी, मेरा देश’’अभियान के अन्य चरणों का उल्लेख करते हुये बताया कि इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित कर, जिसमें पारम्परिक वेशभूषा को महत्व देते हुये मिट्टी अथवा मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण शपथ- ’’मैं एक. विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा करता/करती हूं। मैं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाने की प्रतिज्ञा करता/करती हूँ, मैं देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने की प्रतिज्ञा करता/करती हूं ……….आदि ली जायेगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में इस कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले वसुधा वन्दन के सम्बन्ध में बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाई जायेगी। इस अमृत वाटिका में कम से कम 75 स्थानीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया जायेगा। यह अमृत वाटिका उसी स्थान अथवा उसके आसपास बनाई जायेगी, जहां शिला पट्टिका की स्थापना की गयी है । उन्होंने निर्देश दिये कि इस अमृत वाटिका में वृक्षारोपण हेतु पौधों की व्यवस्था वन विभाग व उद्यान विभाग द्वारा की जायेगी।

श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि ’’मेरी माटी, मेरा देश’’अभियान के तहत वीरों का वन्दन किया जायेगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों व अन्य के परिवारों को सम्मानित करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा प्रत्येक कार्यक्रम में झण्डा रोहण व राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे ’’मेरी माटी, मेरा देश’’अभियान के तहत आयोजित होने वाले इस वृहद कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें।

इस अवसर पर एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह(अ.प्र.)खण्ड विकास अधिकारी खानपुर सुश्री सुमन कोटियाल दत्ताल, रूड़की श्री एस0पी0 थपलियाल, जि.यु.क.अ. श्री मुकेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त रूड़की श्री संजय कुमार, ईओ लण्ढौरा, लक्सर, भगवानपुर, ईमली खेड़ा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed