हरिद्वार। विकासखण्ड बहादराबाद में इण्डियन रेलवे फाइनेन्स कारपोरेशन के सी. सी. आर. परियोजना के अन्तर्गत एलिम्को कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग हरिद्वार के सहयोग से किया गया।
शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यलय से भी दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु चिकित्सक दलों की टीम भी उपस्थित रही।
जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र हरिद्वार द्वारा भी शिविर में उपस्थित रहकर, जिन दिव्यांगजनों के यूडीईडी कार्ड नहीं बने थे, उनके अभिलेख पंजीकरण हेतु प्राप्त किये गये। शिविर में चिकित्सक टीम द्वारा 85 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये गये।
परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने हेतु 260 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया। यूडीआरसी द्वारा 110 दिव्यांगजनों के कार्ड बनाने हेतु पंजीकरण किया गया। शिविर में श्री आदेश चौहान मा. विद्यायक रानीपुर द्वारा भी शिविर का निरीक्षण किया गया।
इस शिविर में, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी. आर मलेठा स.स. कल्याण अधिकारी शालिनी बलूनी एलिम्कों कानपुर से गणेश शुक्ला एवं उनकी टीम उपस्थित रही,। जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र से तनवीर आलम एवं उनकी टीम एवं जनहित दिव्यांग सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अनूप कुमार द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
More Stories
जनपद में एक और कार्मिक सस्पैंड
देहरादून में सम्पन्न हुआ आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 2025,2047 तक सुपोषित भारत बनाने का किया आह्वान
उत्तराखंड एआई इम्पैक्ट समिट 2025 का उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने किया