November 22, 2024

संयुक्त सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन के नेतृत्व में केन्द्रीय टीम ने भूस्खलन का भौतिक निरीक्षण किया

हरिद्वार। श्री हर्ष गुप्ता संयुक्त सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार के नेतृत्व में अन्तर मंत्रालयीय केन्द्रीय टीम ने मंगलवार को रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग पर स्थिति आन्नेकी नामक स्थान पर धंसे बाक्स सेतु, नवोदय नगर के आन्तिम छोर पर बह रही बरसाती नदी से हो रहे भूमि कटाव तथा मां मनसा देवी पहाड़ी पर अतिवृष्टि के कारण हो रहे भूस्खलन का भौतिक निरीक्षण किया।

संयुक्त सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के नेतृत्व वाली अन्तर मंत्रालयीय केन्द्रीय टीम ने सर्वप्रथम 13 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के कारण रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग पर स्थिति आन्नेकी नामक स्थान पर धंसे बाक्स सेतु का निरीक्षण किया तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बन रहे वैली ब्रिज के निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली।

रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मोटर मार्ग पर आन्नेकी के पास क्षतिग्रस्त सेतु का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद केन्द्रीय टीम ने नवोदय नगर के अन्तिम छोर पर बह रही बरसाती नदी का गहन निरीक्षण किया, जहां टीम के सदस्यों ने देखा कि बरसाती नदी द्वारा बार-बार अपना स्थान बदलने की वजह से काफी भूमि का कटाव हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इसका अस्थाई प्रोटेक्शन कार्य किया गया है, जिसके कटाव को रोकने के लिये कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार करना पड़ेगा।

नवोदय नगर के आन्तिम छोर का भौतिक निरीक्षण करने के बाद टीम मनसा देवी पहाड़ी पर हो रहे भूस्खलन का जायजा लेने हिलबाईपास रोड पहुंची। टीम को अधिकारियों ने हनुमान मन्दिर के पास तथा अन्य तीन-चार बैण्डों में हुये भूस्खलन तथा भूस्खलन रोकने के लिये तात्कालिक क्या उपाय किये जा रहे हैं व रेलव ट्रैक, पैदल मार्ग जहां-जहां पर धंसाव हो रहा है, अपर रोड स्थित भूरे की खोल एवं विष्णु मार्केट में जो बार-बार मनसा देवी पहाड़ी से मलबा आ जा रहा है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर उप सचिव श्री अनिल गैरोला, डायरेक्टर डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, सुपरइंटेंडिंग इंजीनियर श्री सुधीर कुमार, डायरेक्टर(आरसी) श्री के0एम0 सिंह, सीई श्री डी0के0 शर्मा, साइंटिस्ट एवं इंजीनियर एसई श्री प्रियोम राय, उप निदेशक श्रीमती भव्य पाण्डे, निदेशक श्री मनोज कुमार कैस्था, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।