हरिद्वार।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण, मेयर सुश्री अनीता शर्मा, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोतवाली हरिद्वार के सामने स्थित भल्ला पार्क में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीद जगदीश वत्स सहित स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात नायकों को भारत माता की जय, वन्देमातरम् के बीच श्रद्धां-सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये स्वतंत्रंता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण ने अमर शहीदों का उल्लेख करते हुये कहा कि अमर वह होता है, जो शरीर के बन्धन से ऊपर उठकर देश की सेवा में तत्पर रहता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेख करते हुये बताया कि तत्समय भारत माता को आजाद कराने के लिये, जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुबह ही घर से निकल पड़ते थे, तो शाम को वे घर पहुंचें या न पहुंचें, कुछ भी निश्चित नहीं रहता था, सब कुछ अनिश्चिता के कुहासे में रहता था। उन्होंने कहा कि भारत माता के लिये प्राण न्यौच्छावर करने का अवसर सभी को नहीं मिलता है।
मेयर सुश्री अनीता शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान की वजह से ही आज हम सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराने में जो अपने प्राणों की आहूति दी, उसी के परिणामस्वरूप हमारा देश आजाद हुआ। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से कहा कि आप धन्य हैं, जो ऐसी महान आत्माओं की सन्तानें हैं।
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों-सर्व सुश्री/श्री रघुवंशी, मुकेश त्यागी, मुरली मनोहर, ंिशवानी सैनी, पदमा देवी, डॉ0 वेद प्रकाश आर्य, मनोज कुमार, सुभाष, कैलाश वैष्णव, वीरेन्द्र गहलोत, जितेन्द्र रघुवंशी, भूपेन्द्र, मुकेश त्यागी, अशोक चौहान, किशन पाल, खेमपाल, विकास कम्बोज, सत्येन्द्र बिष्ट, अर्जुन राणा, तरूण बेरी, गौरव वेरी, अनिल गोयल, रमेश, अशोक टण्डन, नरेन्द्र कुमार, गोपाल सिंह, यशपाल सिंह, अनिल गिरी, अरविन्द शर्मा, सचिन गिरी, ऋषि सरीन, रीता गुलाटी, राम स्वरूप, कृपा राम चौहान, ब्रजपाल, सुरेश दत्त, कमलेश, रविन्द्र शर्मा अशोक, राजेश शर्मा, विजय लक्ष्मी, बाबू राम, शुभम आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मंच का सफल संचालन सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री अजय बीर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री