December 27, 2024

दुल्हन ने शादी से पहले की तमंचे से फायर; देखिए वीडियो

उत्तर प्रदेश।

दुल्हन का तमंचे से फायर; वीडियो यूपी के प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मण का पुरवा का बताया जा रहा है… 30 मई को जयमाल की रस्म से पहले दुल्हन ने असलहे से हर्ष फायरिंग कर स्टेज पर कदम रखा। वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जी हांं क्योंकि अभी तो शुरुआत है जब शादी से पहले ही हवाई फायरिंग होने लगी तो बाद में क्या होगा।