हरिद्वार। ध्यान चन्द के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा 21 वर्ष के कम आयु के बालक-बालिकाओं की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच हरिद्वार स्टेडियम एवं खेलो इंण्डिया पुरूष टीम के मध्य खेला गया जिसमें खेलों इण्डिया टीम 2-1 से विजयी रही।
प्रतियोगिता का द्वितीय मैच पंतजली गुरूकुल एवं स्टेडियम हरिद्वार के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम हरिद्वार पुरूष वर्ग 5-0 से विजयी रहा। प्रतियोगिता का तृतीय मैच बालिका हास्टल एवं स्टेडियम रोशनाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें बालिका हॉस्टल 3-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता का चतुर्थ मैच एस०वी०आर०एम० हरिद्वार एवं खेलो इण्डिया महिला टीम के मध्य खेला गया जिसमें एस०आर०वी०एम० 4-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता में सौरभ पटवाल, सुमित चौहान, विशेषपाल, विजयपाल, स्वाति कटारिया, पदम सिंह कंडारी निर्णायक रहे। इसके अतिरिक्त इण्डोर कीड़ा हाल रोशनाबाद में 13 वर्ष एवं 17 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं तथा ओपन पुरूष वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके परिणाम निम्न प्रकार रहे।
13 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक एकल वर्ग में तनिष्क अरोड़ा प्रथम, वेदाश नेगी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर युवराज एवं यश कोचर विजयी रहे। 13 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग में स्नेहा ढांगर प्रथम, अदिति चौहान द्वितीय एवं अनन्या चौहान एवं सान्वी गौतम तृतीय स्थान पर रहे।
17 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक एकल वर्ग में शुभम् प्रथम सूर्या कटारिया द्वितीय एवं तृतीय . स्थान पर सार्थक एवं मंजीत विजयी रहे। 17 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग में अंजली प्रथम, अंशिका द्वितीय एवं अंशिका एवं प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे।
ओपन पुरूष वर्ग में प्रथम विशाल, द्वितीय स्थान पर अंशुल मेहरा एवं तृतीय स्थान पर शाहबान एवं सूरज विजयी रहे। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अवधेश शर्मा प्रथम, श्री सनउवर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्री चिराग सिंह, श्री वासु अग्रवाल, श्री वरूण, श्री लक्ष्य, श्री वासु गुप्ता, श्री रोहन श्री करन एवं श्री घनश्याम निर्णायक रहे। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग, श्री प्रमोद पाण्डेय जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्री मुकेश भट्ट क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमती महेशी आर्या व श्री प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती शिखा बिष्ट, अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया