हरिद्वार। एसपी रेलवे अजय गणपति के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस नए खुलासे करने में जुटी हुई है। ऐसा ही एक मामले का खुलासा शनिवार को किया गया है। पतंजलि में इलाज के लिए आए बिहार के युवक को ग्रिंडर एप, समलैंगिक डेटिंग एपख. पर फंसाकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कनखल ले जाकर लूट करने के मामले का जीआरपी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है और दो फरार हैं। पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी।
शनिवार को एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार ने रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि पांच मई को ऋषभ कुमार निवासी ग्राम थरैया थाना मोहनियां, कैमूर बिहार इलाज के लिए हरिद्वार आया था। इसी बीच ट्रेन में ही एलजीबीटी से जुड़े डेटिंग एप पर उसकी दोस्ती रविकांत निवासी मुजफ्फरनगर हाल पता रामधाम कालोनी से हुई। रविकांत हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अपनी बाइक पर शंकराचार्य चौक पर ले गया। जहां पहले से ही उसके साथी मौजूद थे। सभी ने यहां से कनखल बैरागी कैंप ले जाकर मारपीट कर डरा-धमकाकर एटीएम कार्ड निकालकर पिन नंबर पूछा और यूपीआई के जरिये करीब 30 हजार रुपये लूट लिए। साथ ही मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी लूट ली थी। पीड़ित कनखल थाने पहुंचा तो उसे नगर कोतवाली और वहां से जीआरपी थाने जाने के लिए कहा। तब उसने थाने आने के बजाय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।
एसपी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जीआरपी और एसओजी की टीम जांच-पड़ताल में लगाई गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए मुखबिर की सहायता से आरोपी विनीत कुमार कटारिया निवासी मंडावर बिजनौर हाल पता रामधाम कालोनी रावली महदूद, उत्तम कुमार निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर, रविकांत निवासी हैदरनगर तितावी मुजफ्फरनगर हाल पता रामधाम कॉलोनी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने साथी विनीत राणा, अर्जुन और मोनू पाल का नाम भी बताया। एसपी ने बताया कि मोनू रानीपुर कोतवाली से एक मामले में कुछ समय पहले ही जेल गया है। प्रेस वार्ता में एएसपी अरुणा भारती, जीआरपी एसओ अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी विनय मित्तल मौजूद रहे।
More Stories
अमृत सरोवर मिशन के तहत ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी में तालाब का जीर्णाेद्धार
चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार