केदारनाथ के पीछे चौराबाडी की ओर हिमस्खलन आने की घटना सामने आईं। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 7 बजे केदारनाथ मंदिर के पीछे सुमेरु पर्वत श्रृंखला के नीचे चौराबाड़ी की ओर पर्वत श्रृंखलाओं के बीच एक ग्लेशियर फटा।
स्थानीय लोगों के अनुसार पर्वत श्रृंखलाओं में से एक बर्फ का उबाल उफान मारते नीचे की ओर बढ़ता चला आया। एवलांच से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है और सभी सुरक्षित है। हालांकि पूर्व मेे भी इस प्रकार की घटनाएं कई बार होती रही है।
More Stories
चिंतन के प्रवाह ने पाई नई दिशा, नई लय
योग केवल चटाई पर नहीं, जीवन में सेवा के रूप में भी उतरे
नो पार्किंग में खड़े वाहन/खड़े करने/ अतिक्रमण करने पर पुलिस की कार्यवाही