हरिद्वार। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमंे के खिलाफ पूर्व महासचिव वरूण बालियान के नेतृत्व में चन्द्राचार्य चौक पर भारी पुलिस बल के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि धामी सरकार डरी हुई है, इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमंे दर्ज कर उन्हें डराने का प्रयास कर रही है। परन्तु कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़क से सदन तक संघर्ष करने को तैयार है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि कल हमारी मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहन की चेतावनी के बाद जिस प्रकार भारी पुलिसबल तैनात किया गया है उससे साफ पता चलता है की सरकार बल से विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। वरुण बालियान ने कहा की धाकड धामी असल में कमजोर और डरपोक हैं, जो मात्र पुतला जलाने पर ही विचलित हो गये। उन्हांेने कहा कि ये सरकार अघोषित आपातकाल जैसे शासन कर रही है।
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मौलिक अधिकारों के हनन पर उतारू हैं, परन्तु कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी व मकबूल कुरैशी ने कहा कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ताआंे ने दिखा दिया कि वे इस हिटलर सरकार से दबने वाले नहीं है। जिस प्रकार अंग्रेजों से कांग्रेस ने लड़ाई लड़ने का काम किया उसी तरह आज भी कांग्रेसी भाजपा से लड़ने को तैयार है। अनिल भास्कर व अमरदीप रोशन ने कहा कि हमारी लड़ाई मात्र पुतला जलाने तक नहीं बल्कि अपने अधिकारों की रक्षा की भी है। यदि हम आज इस सरकार से डर गये तो आने वाली पीढि़यों को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।
प्रदर्शनकारियों में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, पार्षद सुहैल कुरैशी, सुनील कुमार, हिमांशु बहुगुणा,पीसीसी सदस्य राहुल चौधरी, तस्लीम कुरैशी, अमित कुमार, नारायण, दिव्यांश अग्रवाल, अकिंत चौधरी, इलमास ईम्मी, दिनेश यादव, तनवीर कुरैशी,अनिल चौहान, अज्जू खान, सुमित त्यागी, गौरव चौहान, निखिल सौदाई, युसूफ, जावेद खान, जुनैद,जानी, तरूण गर्ग आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
More Stories
मुख्य सचिव ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली
अधिकारी स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता से स्थानीय स्तर पर ही करे- सीएम धामी
परमवीर चक्र विजेताओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा एक करोड़ 50 लाख रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी: धामी