जिला आबकारी कार्यालय से शराब की तस्करी के मामले में सीज नये ट्रैक्टर के चोरी होने के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त की लिप्तता सामने आई है। पुलिस ने सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आबकारी विभाग ने 29 अगस्त को गदरपुर में दबिश के दौरान शराब तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया था, जबकि तस्कर फरार हो गए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर में खड़ा किया था। चार सितंबर को नया ट्रैक्टर चोरी हो गया था और उसके बदले पुराना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया गया था। मामले में पंतनगर थाने में दो पूर्व पीआरडी जवानों हरपेज और धर्मवीर पर केस दर्ज कराया गया था।
बृहस्पतिवार को पंतनगर पुलिस ने सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पन्नालाल की निशानदेही पर दबिश देकर बाजपुर निवासी हरपेज सिंह की निशानदेही पर चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया। बताया कि मामले में नामजद दूसरे पूर्व पीआरडी जवान की भूमिका की जांच की जा रही है।
More Stories
पिथौरागढ़ में समस्त आरओ, एआरओ, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक दो चरणों में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार, मा0 मुख्यमंत्री जल्द करेंगे जनमानस को समर्पित
पेयजल समस्या या हो स्कूल टीसी इस्यू का मामला जिला प्र्रशासन हैं न; बड़ी संख्या में अपनी छोटी-छोटी समस्या लेकर डीएम तक पंहुच रहे फरियादी; समाधान भी मौके पर ही