अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों तथा सचिवों को माननीय विधायकगणों द्वारा उपलब्ध कराए गए विकास के 10-10 प्रस्तावों पर त्वरित एवं समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा समस्त विधायकगणों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनहित से जुड़ी 10-10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया था। एसीएस ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने विधायकगणों के 10-10 प्रस्तावों में से की गयी घोषणाओं या भविष्य में की जाने वाली घोषणाओं में तत्काल शासनादेश निर्गत करते हुए घोषणाओं को मूर्त रूप दिये जाने की समयबद्ध कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही विधायकगणों से प्राप्त प्रस्तावों में से ऐसे प्रस्ताव जिनमें व्यय न्यून है, या व्यय नहीं होना है, ऐसे प्रस्तावों को चिन्हित करते हुए तत्काल घोषणा का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रस्तावों में त्वरित कार्यवाही हेतु विशेषकार्याधिकारी की तैनाती की जा चुकी है। सम्बन्धित विभाग एवं विशेषकार्याधिकारी से साप्ताहिक प्रगति आख्या प्राप्त कर अनुश्रवण कर लिया जाए।
More Stories
पिथौरागढ़ में समस्त आरओ, एआरओ, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक दो चरणों में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार, मा0 मुख्यमंत्री जल्द करेंगे जनमानस को समर्पित
पेयजल समस्या या हो स्कूल टीसी इस्यू का मामला जिला प्र्रशासन हैं न; बड़ी संख्या में अपनी छोटी-छोटी समस्या लेकर डीएम तक पंहुच रहे फरियादी; समाधान भी मौके पर ही