July 13, 2025

अवैध खनन के विरूद्ध चलाया जायेगा एक संयुक्त अभियान: जिलाधिकारी

  • अवैध खनन को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: धीराज सिंह गर्ब्याल

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु गठित जिला अवैध खनन निरोधक दल की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी को बैठक में खनन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने अवैध खनन के अब तक कुल कितने मामले सामने आये, उन पर क्या कार्रवाई की गयी तथा कितने वाहनों को सीज किया गया, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह की पांचवी तारीख को अवैध खनन के सम्बन्ध में एक बैठक अपने स्तर से भी करना सुनिश्चित करें तथा उसकी प्रति जिलाधिकारी को भी प्रस्तुत करें।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एसडीएम, वन तथा पुलिस आदि अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया जाये।
इस अवसर पर अवैध खनन निरोधक दल के सदस्य श्री तन्मय वशिष्ठ अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एसपी देहात श्री एस0पी0 सिंह, एसपी0 ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, उप जिलाधिकारी श्री लक्ष्मीराज चौहान, उप जिलाधिकारी श्री मनीष सिंह, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल चौहान,एमएनए रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल,एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed