हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर में आपदा के कारण गुरुकुल महाविद्यालय से सिंहद्वार की ओर जाने वाले कावड़ पटरी रास्ते बिल्डिंग के पास की रोड क्षतिग्रस्त हो गई।
पूर्व में आयी आपदा के कारण लाल मंदिर से जटवाडा पुल पर जाने नहर के किनारे कावड रास्ते पर कावड पटरी एवं गुरुकुल महाविद्यालय से सिंहद्वार की ओर छोटी नहर से जाने वाले कावड़ पटरी रास्ते बिल्डिंग के पास की रोड क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कोई भी घटना घट सकती है। क्योंकि यह आम रास्ता भी है और इस रास्ते से आने जाना लगा रहता है। रोड को क्षतिग्रस्त हुए लगभग महिना हो गया है लेकिन इस ओर किसी भी संबंधित अधिकारियों को ध्यान नहीं गया है या फिर जानबुझकर इसको ठीक नहीं कराया गया है।
More Stories
चिंतन के प्रवाह ने पाई नई दिशा, नई लय
योग केवल चटाई पर नहीं, जीवन में सेवा के रूप में भी उतरे
नो पार्किंग में खड़े वाहन/खड़े करने/ अतिक्रमण करने पर पुलिस की कार्यवाही