हरिद्वार।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के मतदेय स्थलों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार मैनुअल ऑन पोलिंग स्टेशन 2020 के अनुसार जनपद के 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-25- हरिद्वार, 26 बी. एच.ई.एल. रानीपुर, 27-ज्वालापुर (अ.जा.) 28- भगवानपर(अ.जा.) 29-झबरेडा (अजा ) 30-पिरान कलियर, 31 रुड़की 32- खानपुर, 33-मंगलौर, 34-लक्सर एवं 35–हरिद्वार ग्रामीण की मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया गया था, जो जन सामान्य की जानकारी के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी की बेबसाइट पर भी उपलब्ध है, के क्रम में किसी मतदेय स्थल में परिवर्तन, संशोधन, भवन क्षतिग्रस्त होने के फलस्वरूप प्रस्ताव दिनांक 31 अगस्त, 2023 तक तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार द्वारा मांगे गये थे।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से दिनांक 18 सितम्बर,2023 तक मतदेय स्थलों के परिवर्तन, संशोधन, सुझाव आदि के सम्बन्ध में जो प्रस्ताव- विधान सभा 25 हरिद्वार के दो मतदेय स्थलों के भवन में परिवर्तन, 26 बी. एच.ई.एल. रानीपुर में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण चार नये मतदेय स्थल बनाने, 27-ज्वालापुर (अ.जा.) के चार मतदेय स्थलों के भवन के नाम में परिवर्तन, 28- भगवानपर(अ.जा.) के एक मतदेय स्थल के भवन के नाम में परिवर्तन, 29-झबरेडा (अजा ) के विधान सभा निर्वाचन 2022 में 3 सहायक मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिनको मूल मतदेय स्थल में समायोजित किये जाने, 30-पिरान कलियर-विधान सभा निर्वाचन में पांच सहायक मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिनको मूल मतदेय स्थल में समायोजित किये जाने, 31 रुड़की- में सात मतदेय स्थलों को एक ही भवन में एक से अधिक मतदेय स्थल सथापित होने के कारण मतदाताओं की संख्या के आधार पर उसी भवन में समायोजित किये जाने, 32- खानपुर-मतदेय स्थल क्षतिग्रस्त होने के कारण भवन परिवर्तन, 33-मंगलौर- विधान सभा निर्वाचन में एक सहायक मतदेय स्थल बनाया गया था, जिसको मूल मतदेय स्थल में समायोजित किये जाने तथा पांच मतदेय स्थल उच्चीकृत होने के कारण भवन के नाम में परिवर्तन, 34-लक्सर के लिये कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ तथा 35–हरिद्वार ग्रामीण के लिये तीन मतदेय स्थल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण भवन परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुये, जिन पर विस्तृत विचार-विमर्श होने के पश्चात सर्वसम्मत से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने अनुमोदन प्रदान किया, जिसे शासन को प्रेषित किया जायेगा।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एसडीएम लक्सर श्री जी0एस0 चौहान, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूणेश पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री देवन्द्र अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी श्री उदय बड़थ्वाल, अध्यक्ष कांग्रेस रूड़की श्री राजेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष बसपा श्री अनिल चौधरी, प्रभारी बसपा श्री धनराज, श्री तुलसीराम मौर्य, जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा श्री नकली सिंह सैनी, जिला सचिव सीपीआईएम का0 श्री आर0सी0 जखमोला सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर