शंख बजाकर कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया
हरिद्वार।
सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बस अड्डे के पास घण्टे, शंख बजाकर कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया। सुनील सेठी ने कहा कि सरकार की नींद कब टूटेगी इसी को लेकर महानगर व्यापार मंडल का प्रयास जारी है। कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार व्यापारियों को बर्बाद करना चाहती है जिसका जवाब आगामी चुनाव में जरूर दिया जाएगा, हर वर्गीय व्यापारी त्रस्त है लेकिन सरकार कोई राहत देना तो दूर उनके प्रतिष्ठान भी नही खोलने दे रही है। साथ ही प्रतिष्ठान खोलने के साथ पहले 1 वर्ष के बिजली-पानी के बिल, स्कूलों की फीस माफी की जाए। चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू करवाई जाए।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ने सँयुक्त रूप से कहा कि ट्रेवल्स व्यापारी, होटल व्यवसायी या लघु व्यापारी हो सब परेशान हैं, आर्थिक रूप से अब दिनचर्या चलाने, परिवारों का पालन-पोषण करने को भी पैसे नहीं हैं, लेकिन सरकार किसी की कोई सुध नही ले रही है, बिजली-पानी के बिल स्कूलों की फीस कुछ माफ नहीं उल्टा हमारा एक मात्र रोजगार भी हमें खोलने की परमिशन नही है। सरकार की खामोशी ये दर्शाती है कि व्यापारी सिर्फ सरकार को देने के लिए बना है क्योंकि जब सरकार से कुछ मदद की जरूरत पड़ी तो सरकार ने मुंह फेर लिया। शायद सरकार ये समझ पाती कि रोजाना का व्यापार करने वाले कि स्थिति कितनी खराब है कैसे एक आम व्यापारी अपने घर का ख़र्च मांग-मांग कर चला रहा है। सरकार से ऐसी उम्मीद व्यापारियों को नही थी कि वो आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियों की मदद बिल्कुल भी नही करेगी ऐसी सरकार को जगाने के लिए प्रयास जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश अग्रवाल, गौतम हल्दर, बनारसी दास, धर्मपाल सिंह, वरुण भाटिया, सोनू चौधरी, राजेश सुखीजा, उमेश कुमार, भोजराज, मानव, रामपाल, मोहनलाल, मुकेश कुच्छल, राजेश भाटिया आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम