- मालवीय दीपनगर में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे विधायक
हरिद्वार। विशाल स्वच्छता अभियान के तहत दिनांक एक अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे सेे जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनसामान्य से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। शनिवार को जारी बयान में जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के क्रम में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। इसके लिए नोडल विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए निर्देशित भी किया गया है। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों से भी स्वच्छता के इस महा अभियान में शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत मा. सांसद हरिद्वार डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक मालवीय द्वीप नगर, नगर निगम क्षेत्र हरिद्वार में प्रतिभाग करेंगे।
इसी तरह मा. अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार, चुडियाला मोहनपुर एवं तेज्जूपुर शामिल होंगे। ई. रवि बहादुर मा. विधायक ज्वालापुर, अत्मलपुर बौंगला, श्री आदेश चौहान, मा. विधायक रानीपुर बी.एच.ई.एल, शिवालिक नगर, नगरपालिका में प्रतिभाग करेंगे। इसी तरह क्षेत्र पंचायत प्रमुख बहादराबाद टिहरी डोब नगर, श्रीमती ममता राकेश, मा. विधायक भगवानपुर, लतीफपुर खुब्बनपुर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, नारसन, शेरपुर खेलमऊ और मो. शहजाद, मा. विधायक लक्सर, लहबोली नारसन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री विरेन्द्र जाती, मा. विधायक झबरेड़ा, नूरपुर बूडपुर, हाजी शरबत करीम अंसारी, मा. विधायक मंगलौर, लिब्बरहेड़ में सफाई कार्य कराएंगे। क्षेत्र पंचायत पमुख रुड़की, ब्रहमपुरी शंकरपुरी में, श्री प्रदीप बत्रा, मा. विधायक रुड़की नगर निगम क्षेत्र में प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्र पंचायत प्रमुख खानपुर,
कान्हेवाली रायसिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख लक्सर, ऐथल बुजुर्ग में और जिलाधिकारी, हरिद्वार गांधी पार्क, सेक्टर-1, बी.एच.ई.एल. हरिद्वार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, हरिद्वार जनपद विभागीय भवन व आसपास में सफाई का व्यापक अभियान चलाएंगे। समस्त जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर वृहद सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के साथ ही महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
More Stories
मोहर्रम त्यौहार पर SSP हरिद्वार के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया
जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता भी आवश्यक: सीएम धामी
कप्तान डोबाल की पावरपैक लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद