November 22, 2024

100 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी स्वाभिमान पार्टी-स्वामी राम मोहनदास


हरिद्वार। स्वाभिमान पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक भूपतवाला स्थित श्री साधुराम निरंजन धर्मशाला में सपंन्न हुई। संरक्षक स्वामी राम मोहनदास महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्य समिति का गठन किया गया और हिमाचल प्रदेश की शकुंतला जस्सल को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए स्वामी राम मोहनदास महाराज ने बताया कि सर्वसम्मति से चुनी गयी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शकुंतला जस्सल राष्ट्रीय अध्यक्ष, उड़ीसा के रविंद्र बेहरा और छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एडवोकेट सतीश कुमार त्रिपाठी राष्ट्रीय महामंत्री, बिहार के नगीना प्रसाद महतो और रविंद्र कुमार राष्ट्रीय मंत्री चुना गया। इसी प्रकार अन्य कई विभिन्न पदों पर देशभर से आए हुए स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। स्वामी राम मोहनदास ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि स्वाभिमान पार्टी लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना में प्रकृति केंद्रित विकास की अवधारणा को लेकर नशा मुक्ति व्यक्ति, विष मुक्त खेती और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति को आधार बनाकर जनता के बीच आयी है। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर पार्टी संगठन मजबूत है। उन सभी सीटों पर आने वाले लोकसभा के चुनाव में स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशियों को पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी का फिलहाल किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं है। अपनी नीतियों के आधार पर स्वाभिमान पार्टी लोकसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। स्वामी राम मोहनदास ने बताया कि उत्तराखंड में पार्टी संगठन को खड़ा करने के लिए ही हरिद्वार में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक आयोजित की गयी है। जल्द ही सभी राज्य के सभी जिलों में पार्टी इकाईयों का गठन कर दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष शकुंतला जस्सल, कौशलेंद्र नारायण, शिशुपाल कुमार, कृष्णा प्रसाद, विकास शाह, उमेश कुमार, मुक्तानंद शास्त्री, श्रीमती विनीता, केएल शर्मा, अविनाश कुमार, प्रभात महाराज सहित अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed