हहरिद्वार ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी वृद्धा ने अपनी बेटियों पर सम्पत्ति के लिए परेशान करने तथा धमकाने का आरोप लगाया है। वृद्धा सुमित्रा देवी पत्नि नेकीराम ने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है। उनके बेटे का भी देहांत हो चुका है। बेटे के चार बच्चे और विधवा पत्नि उनके साथ ही रहती है। उनकी चार बेटियां हैं। चारों बेटियों का वे विवाह कर चुकी हैं। जिनमें तीन बेटियां सहारनपुर, ज्वालापुर के सुभाषनगर और हरियाणा में रहती हैं। जबकि एक बेटी हरिद्वार में ब्रह्मपुरी में रहती है। बेटियों की शादी में काफी खर्च के चलते उन पर कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपना मकान ब्रह्मपुरी की ही रहने वाली शिक्षा पत्नी बाबूराम और मीरा पत्नी विजयपाल को बेच दिया था। मकान बेचने के बाद उन्होंने बेटियों को हिस्सा भी दिया। लेकिन तीन बेटियां उन्हें लगातार परेशान कर रही हैं। जिन लोगों को मकान बेचा है। उन्हें भी परेशान किया जा रहा है। जिससे वे मानसिक तनाव से जूझ रही हैं। पुलिस के पास मदद के लिए गयी तो पुलिस ने अदालत जाने की सलाह दी। सुमित्रा देवी ने उच्चाधिकारियों से उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग की है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री