हरिद्वार। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि स्पेशल कम्पोेनेंट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के ओपन वर्ग के बालकों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर में दिनांक 26 से 28 नवम्बर 2023 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों के जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल दिनांक 22.11.2023 को प्रातः 10.00 बजे स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, मूल निवास एवं अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय हरिद्वार से सम्पर्क किया जा सकता है।
़नोटः- एथलेटिक्स इवेन्ट्स- 100मी0, 200मी0, 400मी0, 800मी0, 1500मी0, 3000मी0, 4ग्100 रिले दौड़ लम्बी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक एवं भाला फेंक।
————
More Stories
गुरुकुल यूनिवर्सिटी क्षेत्र के आसपास यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए एस एसपी हरिद्वार पुलिस अधिकारियों क़ो व्यवस्था को दुरुस्त बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए
अंतरराज्यीय मीटिंग में कांवड व DJ के लिये मानक तय किये गये कांवड़ की अधिकतम ऊँचाई 10 फ़ीट और चौड़ाई 12 फ़ीट
कांवड़ यात्रा के दौरान सुचारु यातायात और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए