October 21, 2025

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा, ड्राइवर फरार

 

हरिद्वार।

देर रात बड़ा हादसा हो गया जब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा गनीमत यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

गुरुवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अड्डे के पास लक्सर से हरिद्वार की ओर आते हुए बजरी से भरा तेज रफ्तार ट्रक बिजली का पोल तोड़ता हुआ एक दुकान में जा घुसा घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गनीमत यह रहेगी आसपास कोई व्यक्ति ना होने से किसी की जान को कोई क्षति नहीं पहुंची सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को रास्ते से हटवाने का काम शुरू करवा दिया और ड्राइवर जी तलाश करनी शुरू कर दी।

You may have missed