हरिद्वार । भूपतवाला स्थित श्री ललिता आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री दीनदयाल जी महाराज का प्रथम निर्माणोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा में उपस्थित के बीच मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री स्वामी विद्यानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा ऐसी ज्ञान मूर्ति संसार को कल्याण का मार्ग दिखाने हेतु धरती पर अवतरित होती हैं परम पूज्य स्वामी श्री दीनदयाल जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री नारायण दास पटवारी जी ने कहा जगत को सनातन धर्म से तथा उसकी महता से अवगत कराने वाले जगत को सत्य का पथ दिखाने वाले एक परम त्यागी संत थे इस अवसर पर बोलते हुए बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल के सचिव महंत गोविंद दास जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है उनके प्रत्येकएक कार्य में जगत कल्याण की भावना निहित होती है
More Stories
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार चलाया गया जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम
कप्तान तृप्ति भट्ट के सशक्त नेतृत्व में सफलता प्राप्त करती जीआरपी हरिद्वार पुलिस
पारा; ऐसे कार्मिकों पर जल्द गिर सकती है बड़ी गाज; डीएम ने तलब की पत्रावली