हरिद्वार । जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के षष्टम दिवस में प्रतियागितायों का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है। अण्डर 17 से 19 बालक/बालिका वर्ग में फुटबाल एवं बैडमिंटन विधाओं में पूर्व दिवस के अवशेष मैच सम्पादित किये गये।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका एकल वर्ग में जस्सी कौर प्रथम, आयशा रहमान द्वितीय एवं साहिबा ने जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता में पी0एस0ए0 तृतीय पायदान पर रही, फाईनल मैच रूड़की एफ0सी0 एवं बी0एफ0सी0सी0 के मध्य हुआ जिसमे रूड़की एफ0सी0 ने अन्ततः 2-0 से मैच अपने नाम किया साथ ही जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज सम्पादित कार्यक्रम में श्री दिलीप दास, श्री राकेश, श्री लक्ष्य, श्री विशाल, श्री मंजीत, श्री आराध्य, श्री दीपक, श्री संजीव, श्री प्रतीक, श्री संग्राम सैनी, श्री लोकेश दुबे, श्री करण यादव, श्री दिलीप दास, श्री विकास, श्री प्रसुन्न दास, श्री सौरभ कटारिया, श्री वंश मेहरा, श्री मयंक थापा एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया