December 3, 2024

महिलाओं के सम्मान की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगी:भावना पांडे

भावना पांडे ने खानपुर विधायक को बताया महिला विरोधी

हरिद्वार। हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने प्रैस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें महिला विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और महिलाओं के सम्मान की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगी। भावना पांडे ने बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार की एक वीडियो एसएसपी को सौंपी है और जांच की मांग की है। पुलिस वीडियो की जांच कर सच्चाई का सामने लाए। भावना पांडे ने कहा कि महिलाएं देवी का रूवरूप हैं। लेकिन एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह कस कृत्य कर महिलाओं का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई को भावना पांडे खुलकर लड़ेगी। महिलाओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश की जनता ऐसे जनप्रतिनिधि के बहकावे में नहीं आएगी।