हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील हरिद्वार में-बी0एच0ई0एल0 तिराहा, बहादराबाद बस स्टैण्ड काली मंदिर, तहसील लक्सर में-रायसी, गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील परिसर, तहसील भगवानपुर में- निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर, म्हाड़ी वाला चौक, लकेश्वरी, चुड़ामणि मंदिर चुड़ियाला, निकट सरकारी ट्यूबवेल रायपुर, नगर निगम हरिद्वार में-ऋषिकेश चौक बस स्टैंण्ड, बस स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, ललतारौपुल, पोस्ट ऑफिस, हाथी पुल रैन बसेरा पुरूष, हाथी पुल रैन बसेरा महिला, रैन बसेरा अलखनंदा घाट, भीमगौड़ा बैरियर, हर की पैड़ी, सुभाष घाट, मालवीय द्वीप, मनसादेवी उड़न खटोल, पुरूषार्थी मार्किट, चण्डी घाट चौराहा, नाई घाट,सप्तऋषि, दुधाधारी चौक भूपतवाला, भारत माता मंदिर, शांतिकुंज, प्रेसक्लब हरिद्वार, डामकोठी गेट, मनसादेवी सीड़ी मार्ग, चद्राचार्य चौक, रानीपुर हरिद्वार, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, जटवाड़ा पुल ज्वालापुर, हरिलोेक कॉलोनी, शारदा नगर रेलवे फाटक, शंकराचार्य चौक, आर्यनगर चौक, बंगाली मोड़ कनखल, झंडा चौक, , देश रक्षक कनखल, सतीघाट कनखल सिंहद्वार कनखल, नगर निगम रूड़की में-मलकपुर चुंगी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रूड़की टॉकिज, नगर निगम रैन बसेरा, नगर निगम कार्यालय, आदर्श नगर, चौधरी चरण सिंह द्वार, वाल्मिकी द्वार, प्रदीप बत्रा जी कार्यालय, पिरान कलियर अडडा, भगत सिंह चौक, नहर पुल हाईडिल, अग्रवाल धर्मशाला, गणेशपुर पुल, चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैंड, कुष्ठ आश्रम, पैट्राल पंप चावमंडी, सी0पी0 तहसील कार्यालय, लेबर चौक रामनगर, विश्वकर्मा चौक, पुरानी तहसील, राधा कृष्ण मंदिर, मछली चौक, त्यागी डेरी, साउथ सिविल लाइन, इमली रोड़, टोनी पार्षद के सामने, एस0डी0एम0 कार्यालय, पूरण बाबा अम्बर तालाब पश्चिमी, सोलानी पार्क, कृष्ण नगर गली नं0 20, एस0पी0 देहात कार्यालय, अनुप राणा कार्यालय, बाड़ी के कार्यालय, मिलन पान भण्डार, वार्ड नं0-20 संजय कश्यप, वार्ड नं0-24 सोनू कश्यप, मौहम्मदपुर, तहसीलदार, शेरपुर, यातायात पुलिस, चौकी सोत, नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर- खेल महा कुम्भ बैरियर नं0-6, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मंदिर, पानी की टंकी, सुभाषनगर, चिन्नमय डिग्री कॉलेज के सामने, पेंटागन मॉल के पास, नवोदय नगर, शिवालिक नगर मेंन बाजार, नगर पालिका परिषद मंगलौर में- नगर पालिका चौक, रोड़वेज बस अड्डा, मेन बाजार हनुमान चौक, हैदरी चौक, चुंगी नं0 3, किला अय्यूब बग्गी के पास, जी0टी0 रोड़, जैन स्तम्भ, मंगलौर, जी0टी0 रोड़ पंजाब नेशनल रोड़ बैंक के पास मंगलौर, जी0टी0रोड़ कपूर हॉस्पिटल के पास, बीज गोदाम मंगलौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हजरत शाह विलायत, पंडित आलोक शर्मा के सामने मंगलौर, शिव चौक मंगलौर, झीवरो वाला मंदिर मंगलौर, धोबियों वाली गली पुलिया मलकपुर, मीर हसन के घर के पास, कसाईयों वाली पुलिया मलकपुरा मंगलौर, लंढौरा रोड़ सिटी हास्पिटल मंगलौर, लंढौरा रोड़ आजीम हॉस्पिटल के पास, चुंगी नं0-5 मानक चौक, बैंक ऑफ बढ़ौदा के पास सी0टी0 रोड,़ डिग्री कॉलेज लालबाड़ा, नगर पालिका परिषद लक्सर में- नरोजपुर पुलिया शीमली चौराहें के पास, रेलवे स्टेशन लक्सर, रेन बसेरा न0पा0परि0 लक्सर, अम्बेडकर पार्क लक्सर गांव, पुलिस चौकी, मेन बजार लक्सर, वार्ड नं0-8 सलेमपुर बक्वाल चौराह, रायल पैलेस के सामने, इलम सिंह की पुलिया केशव नगर, टेम्पो स्टैंड हरिद्वार रोड, रूड़की हरिद्वार तिराहा शिव चौक लक्सर, थाना कोतवाल लक्सर, रेलवे पैदल पुल के पास, शिमली लक्सर, रेलवे रोड़ शिवपुरी चर्च के पास, मा0 विधायक खानपुर कार्यालय, नगर पालिका पार्क पुल के नीचे गोवर्धनपुर रोड़, मेरठ अस्पताल के पास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर, लक्सरी पुलिया रेलवे रोड़, पीर के पास निकट पावर हाउस वार्ड नं0-6 आदर्श कॉलोनी, पुरकाजी बस अड्डा, गोवर्धनरोड़ लकसर कार्यालय फायर ब्रिगेड लक्सर , बालावाली तिराह लक्सर, गन्ना समिति लक्सर, गेट उप जिलाधिकारी आवास लक्सर, नगर पंचायत भगवानपुर में- मस्जिद के पास बस स्टैंड, इमली रोड सरस्वती स्कूल के पास, सिकरौढ़ा रोड़, मनोकामना देवी मंदिर के सामने, चुड़ियाला चौक, मेन बजार पंचायत घर के समीप, सुमित्रा कम्पलेक्स के पास, खानपुर में खेड़े के पास, मार्किट चौक, खानपुर चौक पुल के नीचे, नगर पंचायत, झबरेड़ा में-अमर जवान चौक, शिव चौक, रविदस मंदिर, जटोल रोड़ जोध सिंह की दुकान के पास, राधे श्याम चक्की के पास इकबालपुर रोड, शिव मंदिर/सेवा भारती, झण्डा चौक, बुर्ज के पास, इकबालपुर रोड, पशुचिकित्सालय, शिव मन्दिर कुम्हारान, पुराना बाजार पवन बाबा जी की दुकान के पास, छावनी चौक, वाल्मिकी बस्ती में बारात घर के पास, नगर पंचायत लण्ढौरा में- बस स्टैण्ड, लण्ढौरा, गाधारोना रोड की पुलिया, शिकारपुर पुलिया पर, बस स्टैण्ड के पास, याकूब झक्की की दुकान के पास चौक पर, रूडकी मार्ग पर पम्प के सामने, लक्सर मार्ग पर पप्पू की चक्की के पास, शनिदेव मन्दिर बस स्टैण्ड, जावेद मेडिकल के पास, ग्रामीण बैंक के सामने अम्बेडकर मूर्ति चौक पर, पंजाब बैंक के सामने, बिजलीघर के पास, पुलिस चौकी चौक, दिलशाद की दुकान के पास, लक्सर मार्ग पर मुखिया की दुकान के पास, मंगलौर पर पार्क के सामने, गुज्जरवाडा चौक पर, लक्सर मार्ग पर रविदास मंदिर के रोड के पास, नगर पंचायत पिरान कलियर में- पीपल चौक, फववारा चौक, रैन बसेरा, नवाब बाजार, दरगाह मेन गेट, स्वास्थ्य केन्द्र के पास, पार्किंग के पास, हज हाउस, तालाब के पास, पानी टंकी चौक के पास, नौशाद की दुकान के पास शानु मशीन के सामने आशियाना होटल के सामने, इमाम साहब दरगाह, साबरी गेस्ट हाउस, किल-किली दरगाह, अब्दाल शाह दरगाह, नगर पंचायत इमलीखेडा में-सैनी चौक, पुराना ऑटो स्टैण्ड, फॉनिक्स चौक, जीत मेडिकल के समीप, नगर पंचायत ढण्ढेरा में- शिवचौक (बुचडी फाटक), लेबर चौक, ढण्डेरा फाटक, प्राचीन शिव मन्दिर, नगर पंचायत पाडली गुर्जर में- वाल्मिकी चौक, पनियाला चन्दापुर, चौक बाजार पनियाला चन्दापुर, शक्ति विहार, अम्बेडकर पार्क, रेलवे अण्डर पास शक्ति विहार, नैशनल हाईवे के पास पनियाला चंदापुर, कुययावाली के पास तेल्लीवाला, नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में- अलीपुर चौक, हनुमान चौक, ढाब वाली मस्जिद, खारा कुआं, ईद गाह, साबर अली मस्जिद, ईस्माईलपुर चौक, नगर पंचायत रामपुर में- तैलियो वाला मौहल्ला, धोबियों वाली गली रामपुर, रविदा मंदिर, हसन कॉलोनी, सैनी कॉलोनी सालियर आदि स्थानों पर 230 अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा 1076 कंबल का वितरण किया गया है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
More Stories
संस्थान की प्रगति के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा: टी. एस. मुरली
मदरसों का सर्वे कर नियमानसुार कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए: डीएम
सात नई पिरुल ब्रिकेट्स यूनिट तैयार होंगी वनाग्नि सत्र से पहले