हरिद्वार। राष्ट्रीय स्तर रेड रिबन क्विज (QUIZ) प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में जनपद हरिद्वार से शुभिकार्पित और नवीन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर नार्थ रीजन के साथ साथ अपने राज्य उत्तराखण्ड एवं जनपद हरिद्वार का गौरव बढ़ा कर किया नाम रोशन।*
राष्ट्रीय स्तर रेड रिबन क्विज (QUIZ) प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के निर्देशन एवं तत्वाधान में राजस्थान एड्स नियंत्रण समिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राजस्थान के जयपुर में गत दिवस आयोजित किया गया जिसमे भारत के चारों रीजनल जोन्स की चैंपियन टीम उत्तराखण्ड, मिजोरम, तेलंगाना एवं पांडुचेरी के बीच कांटे का मुकाबला रहा। जिसमें प्रथम स्थान मिजोरम, द्वितीय स्थान तेलंगाना एवं तृतीय स्थान उत्तराखण्ड की टीम को हासिल हुआ। प्रतियोगिता के दौरान क्षण प्रति क्षण उतार चढाव आता रहा| प्रथम तीन चरण में उत्तराखण्ड की टीम अधिकतम स्कोर के साथ बढ़त पर थी परन्तु चौथे चरण में जो बजर राउंड था बड़े ही चतुराई से मिजोरम की टीम के प्रतिभागी अधिकतम अंक प्राप्त कर उत्तराखण्ड की टीम के नजदीक पहुंच गए, परन्तु अंतिम नॉक आउट चरण में उत्तराखण्ड की टीम बहुत ही करीबी मुकाबले में एक प्रश्न से पिछड कर तृतीय स्थान पर खिसक गई जिससे मिजोरम ने ग्रैंड फिनाले अपने नाम कर दिया। नॉर्थ जोन में चैंपियन रही उत्तराखण्ड की टीम से जनपद हरिद्वार के श्री राम विद्या मंदिर स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्रा शुभिकार्पित और नवीन कुमार ने सभी दर्शकों को प्रभावित करते हुए 50,000 (पचास हजार) रूपये का नगद इनाम एवं उत्तराखण्ड राज्य के लिये तृतीय पुरस्कार की ट्राफी जीती। प्रत्येक चरण में एड्स विषय एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तर किये गये, पांचो चरणों के उपरान्त जनपद हरिद्वार रेडक्रास द्वारा नामित श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर ,हरिद्वार उत्तराखण्ड से नार्थ जोन की चैंपियनशिप जीतकर, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के प्रतिभागी शुभिकार्पित एवं नवीन कुमार ने अपने विद्यालय, जनपद, राज्य एवं इण्डियन रेड क्रास का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाया। राजस्थान की अपर मुख्य सचिव श्रीमती शुप्रभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (जेल) विक्रम सिंह, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) से उपमहानिदेशक स्वास्थ्य डा0 अनूप कुमार पुरी, नाको (NACO) की उपनिदेशक डा0 भावना राव ने उत्तराखण्ड को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उत्तराखण्ड से अपर परियोजना निदेशक उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डा0 अजय कुमार,नोडल अधिकारी/रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी , श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर से नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं प्रतिभागी छात्र-छात्रा शुभिकार्पित और नवीन कुमार को 50,000 (पचास हजार) रूपये का चेक, प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी प्रदान की। श्री राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर,हरिद्वार के निदेशक राजीव भल्ला एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने विशेष रूप से अपने स्कूल की नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं विजेता छात्र-छात्रा शुभिकार्पित एवं नवीन कुमार को बधाई दी। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनीष दत्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0 शाक्य, डा0 अशोक तोमर, डा0 पंकज जैन, डा0 अनिल वर्मा ,डी0टी0ओ0 डा0 आर0 के0 सिंह, नाको (NACO) से कंसलटेंट आई0ई0सी0 एवं मेनस्ट्रीमिंग बैंजामिन फ्रैंकलिन ,उपनिदेशक वित एड्स नियंत्रण समिति महेन्द्र सिंह, डा0 हेमन्त कुमार, विनोद कुमार ने भी हरिद्वार रेड क्रास सचिव नोडल अधिकारी डा0 नरेश चैधरी, नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्रा शुभिकार्पित एवं नवीन कुमार को विशेष बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
More Stories
डीएम के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट
जनपद में प्रेक्षक, व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०)पिथौरागढ़ द्वारा की लाईजनिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति
आयुक्त ने ग्राम बैठोली ग्यारह पाली मैं विगत दोनों आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया