हरिद्वार। हरिद्वार रोशनाबाद विकास भवन के सामने चल रही फार्मा एवं लैब एक्सपो 2024 के आज दूसरे दिन फार्मा के 15 उद्योगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड डॉ अरुण त्रिपाठी, वाइस चांसलर आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी उत्तराखंड व पूर्व निदेशक ,आयुष विभाग, उत्तराखंड द्वारा दिया गया ।
सेंटर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड से बसवराज नेकर जी को फार्मा इनवेटर ऑफ़ द ईयर, एयर केयर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से श्री बैजू जोसेफ एंड श्री कुणाल पाटिल जी को एक्सीलेंस इन ट्रू टर्नकी क्लीन रूम प्रोजेक्ट्स, मिस पारुल टावर ,डायरेक्टर एज प्रिंट टेक्नोलॉजी को वूमेन राइजिंग स्टार , आल पैक इंटरनेशनल श्री साहिल पांचाल जी को एक्सीलेंस इन पैकेजिंग मशीनरी, आयन फिल्ट्रेशन प्राइवेट लिमिटेड के श्री विशाल बंसल जी को इनोवेटिव वॉटर ट्रीटमेंट डिजाइंस , ए एस वी फार्मा टेक प्राइवेट लिमिटेड, श्री विनायक भागवत जी को बेस्ट फार्मास्यूटिकल पैकेजिंग सप्लायर इंजीनियरिंग, श्री एस तुलसी कृष्ण जी को इनोवेटिव मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज व बेस्ट स्टॉल डिजाइन श्री साहिल पांचाल को पैक इंटरनेशनल को यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर, इंफोसिन इंडिया इंटरप्राइजेज से कर्मेंद्र देसाई जी को इन्नोवेशन इन फार्म एंड लैब इंडस्ट्रीज सेमक फार्मर टेक प्राइवेट लिमिटेड अमित ह शाह जी को ट्रस्टेड फार्मा मशीन डीएम सर्विसेज श्री हार्दिक नायडू जी को बेस्ट इन्नोवेशन इन फार्मा पैकेजिंग, ग्रीन कैरियर कंसल्टेंसी और टैक्स सॉल्यूशंस से के काठी लेवल जी को बेस्ट क्लीन रूम और एचबीएसई प्रोजेक्ट्स प्रोवाइडर , पैक इंटरनेशनल श्रेयांश सेठ जी को पैकेजिंग मैन्युफैक्चरर्स ऑफ़ द ईयर , आरोग्य फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड से डॉक्टर महेंद्र आहूजा जी को एक्सीलेंस इन आयुर्वेदिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए अवार्ड देखा सम्मानित किया गया l
साथ ही NIPER निदेशक डॉक्टर सुभानी सराफ , इनफोजेन इंडिया से मिस्टर कर्मेंद्र देसाई , बायोलॉजिकल इ लिमिटेड से डॉ सत्य बाबू मोटूरी द्वारा ऑप्टिमाइजिंग फार्मा मैन्युफैक्चरिंग -नैनोटेक्नोलॉजी, रेगुलेटरी कंप्लायंस एंड क्वालिटी एश्योरेंस पर कार्यशाला आयोजित हुआ कार्यक्रम में हरिद्वार यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी किया गया
सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तराखंड से डॉक्टर हरेंद्र कुमार गर्ग , श्री जगदीश लाल पाहवा ,डॉ अनिल कुमार शर्मा , श्री सुयश वालिया , श्री कुलभूषण श्रीधर एम्प्टेक इंडिया टीम से चिराग सोलंकी, मैडम दीपा, मैडम पूर्वी द्वारा सभी अवार्ड प्राप्त उद्योगपतियों को बधाइयां दी गई
डॉ महेंद्र आहूजा कार्यकारी अध्यक्ष सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तराखंड ने सभी औद्योगिक बंधुओ से कल 18 फरवरी 2024 को प्रदर्शनी में आकर आयोजन को सफल बनानी तथा अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें कहा I
More Stories
मल्टी नेशनल कंपनी को छोड़ पहाड़ी किसानों के साथ मिलकर स्वरोजगार की राह चुनी
मुख्यमंत्री धामी ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालना केंद्रों का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में कृषि विभाग ने 80 प्रतिशत सब्सिडी पर महिला कृषकों को उपलब्ध कराई मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई