हरिद्वार। डीजे के शोर से अगर बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क पड़ा तो होगी कड़ी कार्यवाही। ये चेतावनी किसी और ने नहीं बल्कि खुद जिले के कप्तान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दी।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल जहां एक तरफ अपराधियों के प्रति बेहद सख्त हैं तो वहीं जनहित के प्रति भी बेहद संजीदा है। दरअसल उत्तराखंड में जल्द ही बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में बजने वाले तेज आवाज में डीजे को लेकर उन्होंने सख्त चेतावनी दी है। बच्चों की पढ़ाई में कोई खलल ना पड़े इसके लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बाकायदा एक वीडियो संदेश जारी कर जिले के सभी परीक्षार्थियों व उनके अविभावकों से यह आग्रह किया कि अगर उनके आसपास रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई भी तेज आवाज में डीजे बजता है तो 112 या निकटतम थाने अथवा एसएसपी आवास में शिकायत करें।
बता दें कि प्रदेश में जल्द होने जा रही बोर्ड परीक्षाएं को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक गाईडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित डेसीबल एवं निश्चित समयावधि तक ही डीजे बजेंगे। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी सम्बन्धित थानों को निर्देश जारी किए है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिध्दीविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , 21 अप्रैल से