देहरादून। आज देहरादून क्लेमेन टाउन में छेमन छोकर मठ में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। तिब्बती नरव वर्ष लेकर लोसर के पश्चात आने वाले इस उत्सव में लामा डांस का आयोजन किया गया। जिसमें बुरी आत्माओं को भगाकर लोगों को कष्ट से मुक्ति एवं शांति, समृद्धि का आवाहन किया जाता है। यह मठ कारज्यू परंपरा का अनुपालन करता है तथा पूर्व में ये सभी नालंदा विश्वविद्यालय को महायान boodhist, परंपरा से जुड़ा है जो कि ऐतिहासिक है इस अवसर पर गनमान्य व्यक्ति एवं सामान्य जनता ने भरपूर आनंद लिया। कार्यकर्म लामा सोनम नेगी लमाराम राज, लामा महावीर इत्यादि के प्रयासों से सफल आयोजन रहा है। इस अवसर पर छोगन, रिम्पोछे तथा मारिम्पोछे ने जनता को आशीर्वाद प्रदान किया।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की