हरिद्वार। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती हैं। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। प्रतिभाकारी किसी भो क्षेत्र में रहकर देश एवं जनहित कार्य कर सकता है। हरिद्वार जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय दल में महिला पीआरडी गीता राजपूत द्वारा वर्ष 2016 से निरंतर अपनी सेवाएं चुनाव हो,कांवड़ मेला हो, थाना ड्यूटी हो, या फिर कोविड में भी उनके द्वारा अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाई। कोविड में कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। जरूरी नहीं ऊंचे पद पर रहना, कार्य किसी भी पद पर रहकर किया जा सकता है। वर्तमान में जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रही है।
More Stories
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया