हरिद्वार। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती हैं। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। प्रतिभाकारी किसी भो क्षेत्र में रहकर देश एवं जनहित कार्य कर सकता है। हरिद्वार जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय दल में महिला पीआरडी गीता राजपूत द्वारा वर्ष 2016 से निरंतर अपनी सेवाएं चुनाव हो,कांवड़ मेला हो, थाना ड्यूटी हो, या फिर कोविड में भी उनके द्वारा अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाई। कोविड में कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। जरूरी नहीं ऊंचे पद पर रहना, कार्य किसी भी पद पर रहकर किया जा सकता है। वर्तमान में जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रही है।
More Stories
एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
लार्वीसाईडिल स्प्रे के टैंक किए चौगुने 5 से 20, अगले सप्ताह से ही दिखें जनता को 20 टैंकः निगम को निर्देश