हरिद्वार। संत श्री बापू आसाराम आश्रम हरिपुर में एक विशाल संत समागम एवं भंडारा आयोजित हुआ जिसमें हजारों की संख्या में संत तथा भक्तगणों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वामी गगन देव महाराज ने कहा बड़े-बड़े अपराधी हत्यारे अपराध करने के बाद वर्तमान शासन में जेल से बाहर घूम रहे हैं किंतु झूठे केस में फसाये गए विश्व भर में सनातन और संस्कृति का प्रचार करने वाले संत परम पूज्य स्वामी बापू आसाराम जी महाराज 11 वर्ष बाद भी सलाखों के पीछे है आज हम यह मांग करते हैं की सनातन और संस्कृति का विश्व भर में प्रचार करने वाले ज्ञान और त्याग की साक्षात मूर्ति परम पूज्य स्वामी आसाराम जी महाराज को तत्काल रिहा किया जाए। इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के प्रमुख व्यवस्थापक श्री अशोक गर्ग जी ने कहा परम पूज्य गुरुदेव संत श्री आसाराम बापू जी महाराज साक्षात ईश्वर का अवतार है 17 बार वह इस पृथ्वी लोक पर अवतरित हुए हैं उन्होंने वर्ष 1998 में भक्तजनों के बीच एक विशाल आयोजन में कहा था कि तुम एक दिन मेरी छवि देखने के लिए भी तरस जाओगे तथा सनातन और संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वालों की भावनाएं आहत होगी भक्तजन उनकी एक झलक पाने के लिए तरस गए हैं यह सब बापूजी की लीला है वरना उन्हें कौन बाध सकता है कौन सलाखों के पीछे भेज सकता है बापूजी धर्म का प्रचार प्रचार करते हुए कुछ समय एकांत चाहते थे तो उन्होंने एकांतवास चुना जब बापूजी चाहेंगे तो पूर्व की तरह भक्तों के बीच पल भर में धर्म संस्कृति और भगवान की गाथा गाते हुए दिखाई देंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए संत रामविलास ने कहा धर्म और संस्कृति तथा सनातन को विश्व भर में प्रचारित करने वाले परम पूज्य स्वामी बापू आसाराम जी महाराज को तत्काल रिहा किया जाए बापूजी इतने लंबे समय से जेल में है इसी को पर्याप्त मानते हुए सरकार को बापूजी को तत्काल रिहा कर देना चाहिए उनके देश भर के करोड़ भक्त बापूजी की एक छवि निहारने के लिए लालहित है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी सनातन और संस्कृति के संरक्षक है उन्होंने विश्व भर के भक्तों की सैकड़ो वर्ष पुरानी इच्छा को पूर्ण करते हुए भगवान श्री राम का मंदिर बनवाया है तो करोड़ों भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संत श्री बापू आसाराम जी महाराज को भी तत्काल रिहा वर्तमान सरकार करेगी भक्तों की यही उम्मीद वर्तमान मोदी सरकार से लगी हुई है इस अवसर पर बोलते हुए संचालक श्री रमेश भाई ने कहा परम पूज्य गुरुदेव संत आसाराम जी महाराज भक्तों के हृदय में बसते हैं उनके करोड़ों भक्त उन्हें गुरु भगवान के रूप में पूजते हैं परम पूज्य गुरुदेव भक्तों के हृदय में वास करते हैं गुरुदेव भक्तों के बीच लीला कर रहे हैं भक्त उनकी एक छवि पाने के लिए गुरु के आगे मिनते कर रहे हैं अब दर्शन दो गुरुदेव गुरुदेव भक्तों की यह मनोकामना कभी भी पूर्ण कर सकते हैं इस अवसर पर श्री बलराज जी गुडगांव भोंडसी वाले. नंदकिशोर .सोनू जी .मनीष बजाज .प्रदीप .अजय भाई रामविलास महाराज. अयोध्या दास महाराज .श्याम गिरी महाराज .सरवन दास महाराज गगन देव महाराज. साध्वी कमलापुरी .वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज. सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे सभी ने एक मत होकर परम पूज्य संत आसाराम बापू जी महाराज को तत्काल रिहा करने की मांग की
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की