November 29, 2024

लोकसभा चुनाव के बाद NUJ (I) पत्रकारों के हित के लिए सूचना निदेशालय पर प्रदर्शन करेगाः रास बिहारी

हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी उत्तराख्ण्ड गढ़वाल मंडल दौरे के दौरान हरिद्वार पहुंचे। जिनका नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) की जिला इकाई हरिद्वार ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि एनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) देश के 26 राज्यों में पत्रकारों के हित में काम कर रही है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) की स्थापना के 52 साल पूरे हो चुके हैं। इन 52 सालों में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) ने पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया। यूनियन पत्रकारों के हितों में काम कर रही है। प्रयास से तीन राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराया गया है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) का प्रयास है देश भर में पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार पेंशन और पत्रकार स्वास्थ्य बीमा, परिवहन में निःशुल्क यात्रा आदि सुविधा लागू हो। उत्तराखंड राज्य में पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों को दी जा रही पेंशन में वृद्धि और पत्रकार स्वास्थ्य बीमा लागू हो। उन्होंने कहा कि पूर्व में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों के हितों के लिए उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक उत्तराखंड सरकार की ओर से पत्रकारों की उक्त मांगों पर कोई सकारात्मक रूप नहीं दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) लोकसभा चुनाव के बाद देहरादून में सूचना निदेशालय पर प्रदेश भर के पत्रकारों के हित के लिए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित विषयों पर ज्ञापन दिया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड में भी बड़े स्तर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रही है। उत्तराखंड के पत्रकारों के हितों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा जो भी संभव होगा उनका पूरा करते हुए पत्रकारों को सम्मान के साथ-साथ न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा लेकिन किसी भी कीमत पर देश भर के पत्रकारों का उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार हितों के लिए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई)र् को किसी भी हद से क्यों न गुजारने पड़े पीछे नहीं हटा जायेगा। देश भर के पत्रकारों का नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) पर जोर भरोसा है उनका भरोसा हर कीमत पर कायम रखा जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र कनौजिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी, महामंत्री शिव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र, चौधरी राहुल वर्मा, सुनील पाल, अमित शर्मा, मुकेश वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, तनवीर अली, सुरेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, प्रतिभा वर्मा, निशा शर्मा, कुमकुम शर्मा, संदीप रावत, राधेश्याम विद्याकुल, आशीष मिश्रा, सुरेंद्र बोकाड़िया, पुरुषोत्तम शर्मा, अमर सिंह, सुनील कुमार, विवेक शर्मा, डॉक्टर परविंदर, सरदार गुरप्रीत कालरा, कुमार दुष्यंत, मयूर सैनी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed