हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी एवम रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक व्यय प्रेक्षकों, पुलिस अधिकारियों, आबकारी तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ बैठक ली।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें, किसी भी स्तर पर तालमेल की कमी से कोई भी चूक न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध पदार्थों, सामान तथा नकदी के सीजर आदि की कार्यवाही नियमानुसार की जाए एवम निर्धारित पोर्टल पर अपलोड की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एफएसटी, एसएसटी द्वारा पकड़े गए सामान पर संबंधित क्षेत्र के थाने द्वारा प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा समयदृसमय पर जारी होने वाले दिशादृनिर्देशों से अपडेट रहें। किसी भी प्रकार से असामंजस्य की स्थिति हो तो उसे तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकि के दौर में तेजी से बदलते जमाने और ट्रेंड के हिसाब से अपडेट रहें। हर अधिकारी अपनीदृअपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता, से निभाना सुनिश्चित करें।
मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि पार्टियों के साथ ही घोषित व संभावित प्रत्याशियों के खर्चों पर पैनी नजर रखी जा रही है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक एक सहायक व्यय प्रेक्षक की तैनाती की गई है। इसके साथ ही एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी आदि टीमों के द्वारा भी कार्यवाही को जा रही हैं। उन्होंने खर्च तथा सामान सीजर आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
More Stories
सभी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का समय से चाक-चौबंद करने के दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों को निर्देश
केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की मजबूत स्थिति से घबराकर अफवाहें फैला रही भाजपाः गरिमा मेहरा दसौनी
नगर निगम रूड़की की निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन एवं निरीक्षण तथा दावे आपत्ति 24 जुलाई से 30 जुलाई हुई