हरिद्वार। प्रेसक्लब के आज सम्पन्न हुए चुनाव में एनयूजे आई व श्रमजीवी पत्रकार गठबंधन ने जीत दर्ज की। महागठबंधन ने अध्यक्ष महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सभी 20 पदों पर भी कब्जा कर लिया। एनयूजे के अमित शर्मा अध्यक्ष व प्रदीप जोशी महामंत्री निर्वाचित हुए। अमित शर्मा ने जहां 80 वोट लेकर 40 के अंतर से ललितेंद्र नाथ को पराजित किया वहीं डा प्रदीप जोशी ने 71 वोट लेकर मेहताब आलम को पराजित किया।
कार्यकारिणी के 20 पदों के लिए हुए चुनाव में
महागठबंधन के राहुल वर्मा 86, सुनील पाल 85, बालकृष्ण शास्त्री 76, संजय रावल 77, तनवीर अली 75, जोगेन्द्र मावी 73, प्रदीप गर्ग 76, कुमार दुष्यंत 76, रोहित सिखोला 64, केपीएस चौहान 67, आशीष मिश्रा 63, गोपालकृष्ण पटुवर 68, डॉ० रुपेश शर्मा 62, महेश पारीख 67, हिमांशु द्विवेदी 64, अमित कुमार गुप्ता 64, प्रतिभा वर्मा 58, अहसान अंसारी 60, विवेक शर्मा 59, सुरेद्र बोकाड़िया 58 वोटों के साथ विजयी हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी लव शर्मा व मनोज खन्ना ने देर-रात मतगणना सम्पन्न होने पर इसकी घोषणा की।
More Stories
मुख्यमंत्री ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्य्त लाभ की कामना की
*🌸माँ ताप्ती केवल एक नदी नहीं, अपितु भारत की सांस्कृतिक चेतना, जीवनधारा और पर्यावरणीय संतुलन की संवाहिका
मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली