हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी डा.चयनिका उनियाल ने प्रैस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए। चयनिका उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर योजना और केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी जैसे मुद्दों पर भी जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी को बचाया जा रहा है, अग्निवीर योजना से युवाओं को ठगा जा रहा है और केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी का आज तक खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बताना चाहिए कि इलेक्ट्रोल बाॅंड का गोपनीय क्यों रखा गया था और 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ। सिल्क्यारा सुरंग हादसे की जांच क्यों नही करायी गयी। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी और भाजपा की सच्चाई को जनता के सामने रखा जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने स्थानीय मुद्दे उठाते हुए कहा कि 2014 में भेल में 13 हजार कर्मचारी थे। इसके बाद आज तक कोई भर्ती नहीं हुई। वर्तमान में भेल में मात्र साढ़े तीन हजार कर्मचारी हैं। कर्मचारियों काो मिलने वाले कई लाभ बंद कर दिए गए हैं। भेल केंद्रीय विद्यालय को बंद किया जा रहा है। भेल हाॅस्पिटल की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी है। महेश प्रताप राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद से हटाए गए व्यक्ति को भाजपा प्रत्याशी के रूप में हरिद्वार की जनता पर थोपा जा रहा है। जिसे जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी। प्रैसवार्ता के दौरान मुरली मनोहर, अमन गर्ग, सीपी सिंह, मनीराम बागड़ी, अमित अवस्थी, मोहन राणा, बीएस तेजियान, राजीव भार्गव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की